अभिनेत्री और गायिका सबा आजाद ऋतिक रोशन की जिंदगी में प्यार की बहार बनकर आईं। उनके आने से ऋतिक की जिंदगी खुशियों से भर गई है। वह जब भी सबा के साथ होते हैं, तो एक खास किस्म का सुकून महसूस करते हैं। सबा के साथ और प्यार के बारे में ऋतिक कई बार बात कर चुके हैं। कल सबा के जन्मदिन पर ऋतिक ने बहुत ही प्यारा बर्थ डे मैसेज इंस्टाग्राम पर लिखा और साथ में दोनों की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
सबा को जन्मदिन के साथ कहा शुक्रिया
ऋतिक ने अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिखा-‘हैप्पी बर्थड सा।’ आगे वह लिखते हैं-‘थैक्यू यू फॉर यू।’ ऋतिक रोशन सबा को अपनी जिंदगी में पाकर काफी खुश हैं, इसलिए वह उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस कैप्शन के साथ उन्होंने अपनी और सबा की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह किसी जगह पर वैकेशन मनाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में साइकलिंग करते हुए दिख रहे हैं और भी कई मस्ती भर पले दोनों साथ में बिताते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे खिले हुए हैं और साफ नजर आ रहा है कि ऋतिक और सबा प्यार में पूरी तरह से डूबे हुए हैं।