
छत्तीसगढ़ के दस नगर निगमों में आज मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है। जनता आज बीजेपी और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देगी। वहीं सभी नगर निगमों के मेयर प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशी और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों का भी जनता फैसला करेगी।
दस नगर निगमों में आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस के ये मेयर प्रत्याशी
रायपुर नगर निगम से बीजेपी की मीनल चौबे के सामने कांग्रेस की दिप्ती प्रमोद दुबे
दुर्ग नगर निगम से बीजेपी की अलका बाघमार के सामने कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू
बिलासपुर नगर निगम से बीजेपी की पूजा विधानी के सामने कांग्रेस के प्रमोद नायक
अंबिकापुर नगर निगम से बीजेपी की मंजूषा भगत के सामने कांग्रेस के अजय तिर्की
राजनांदगांव नगर निगम से बीजेपी के मधुसूदन यादव के सामने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी
धमतरी नगर निगम से बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा के सामने कांग्रेस के विजय गोलछा
जगदलपुर नगर निगम से बीजेपी के संजय पांडे के सामने कांग्रेस के मलकीत सिंह गेंदू
रायगढ़ नगर निगम से बीजेपी के जयवर्धन चौहान के सामने कांग्रेस के जानकी काटजू
कोरबा नगर निगम से बीजेपी के संजू देवी राजपूत के सामने कांग्रेस की उषा तिवारी
चिरमिरी नगर निगम से बीजेपी के राम नरेश राय के सामने कांग्रेस के विनय जायसवाल