रायपुर। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य मे गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु क्रेडा में सौर सुजला योजना के अंतर्गत बेहतर क्रियान्वयन हेतु निविदा मे पिछले वर्षों मे प्रदर्शन की गुणवत्ता के आधार पर लक्ष्य आबंटन का खण्ड जोड़ा गया है। यह खण्ड भारत सरकार के सेंट्रल विजिलेंस कमीशनस् के अनुसार शामिल किया गया है। इस गाइडलाइन के अनुसार क्रेडा के निविदा में विगत वर्षों से विभिन्न सोलर पंप स्थापनकर्ता इकाईयों को गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रदर्शन करने वाले ईकाईयों को कार्य का आबंटन होगा इससे राज्य के कृषकों/हितग्राहियों को उच्च गुणवत्ता के सोलर पंप प्राप्त हो सकेंगे साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण सर्विस भी प्राप्त होगी। इस नये क्लाज खण्ड से नये सिस्टम इंटीग्रेटर्स को ज्यादा मौके प्राप्त होंगे, यही कारण है कि इस बार 206 से अधिक सिस्टम इंटीग्रेटर्स निविदा में भाग लिये है। जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकेगा यह खण्ड राज्य शासन के महात्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में मील का पत्थर साबित होगा। इस वर्ष क्रेडा में 425 से अधिक नये ईकाईयों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
आपको बता दें के क्रेडा द्वारा गुणवत्ता सेल बनाया गया है। गुणवत्ता सेल में सम्मिलित समस्त अधिकारी लगातार बस्तर एवं सरगुजा संभाग सहित राज्य के समस्त जिलों में लगातार गुणवत्तापूर्ण कार्यों की निरीक्षण किया जा रहा है। कई इकाईयों द्वारा निविदा के शर्तो के अनुसार कार्य करने के बजाय गुणवत्ताहीन कार्य किये जाने पर गुणवत्ता सेल द्वारा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। विगत कई महीनों से प्रधान कार्यालय को प्रदेश के बस्तर, कांकेर, सूरजपुर, कोरबा, बीजापुर, बालोद एवं रायगढ़ सहित अन्य जिलों से खराब प्रदर्शन एवं गुणवत्ताहीन कार्य करने की शिकायते प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है ताकि राज्य में स्थापना होने वाले सौर सिंचाई पंप की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके वहीं सौर सुजला में इस नये खण्ड के जुड़ने से विगत कई सालों से खराब प्रदर्शन करने वाले ईकाईयों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि वे भी जानते हैं के अब इस सरकार में खराब प्रदर्शन एवं गुणवत्ताहीन कार्य नहीं चलेगा अब यह सरकार गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें रही।
क्रेडा द्वारा जिस खण्ड को सौर सुजला मे जोड़ा गया है उससे खराब प्रदर्शन करने वाले ईकाई निश्चित ही कार्य से मुक्त होंगे विगत कई वर्षों से जो ईकाई गुणवत्ताहीन कार्य कर रहे है उन ईकाईयों द्वारा राज्य शासन के विरुद्ध अफवाह फैलाया जा रहा है और कार्य को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
उक्त खण्ड को निविदा में जोड़ने पर राज्य शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित हो सकेगा तथा किसानों को राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजना का सीधा लाभ मिल सकेगा इसके साथ-साथ राज्य के नए लोगो को अच्छा काम करने का अवसर मिलेगा तथा राज्य में रोजगार सृजन के और भी आयाम खुलेंगे।
राज्य में संचालित विभिन्न सौर परियोजनाओं अंतर्गत आबंटित कार्यों का व्यवसायिक मनोवृत्ति वाले इकाईयों द्वारा सुचारू रूप से क्रियान्वयन नही किया जा रहा था, तथा सोलर संयंत्रों के रख-रखाव भी सही समय पर नही किया जा रहा था। इन अनियमीताओं को संज्ञान में लेते हुए क्रेडा ने गड़बड़ी करने वाली इकाईयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। परियोजनाओं के गुणवत्ता के प्रति क्रेडा की प्रतिबद्धता गुटबंदी करने वाले इकाईयों के विरूद्ध एक ब्रह्यास्त्र के रूप में कार्य कर रहा है।
क्रेडा में और कई इकाईयां जो गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर करने वाले इकाईयों द्वारा क्रेडा से अनुरोध किया गया है, कि कृपया गुटबंदी करने वाले इकाईयों द्वारा सौर सुजला के निविदा के लिए जो गुटबंदी बना कर क्रेडा और राज्य शासन की छवि को नुकसान पहुचाने की कोशिश की जा रही है उस पर लगाम लगाने की कृपा करेंगे। ताकि इन जैसे इकाईयां निविदा को किसी भी तरह से भी प्रभावित न कर सके। सभी इकाईयां क्रेडा से इस विषय पर संज्ञान लेने एवं आवश्कता अनुसार कार्यवाही किये जाने का भी अनुरोध किया गया है।