
रायपुर। मृतक दीपक साहू रात्रि में थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया रात्रि अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर mlc कराया गया लेकिन उसपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप 8/8/25 को अनावेदक द्वारा रिपोर्ट करता दीपक साहू की हत्या कर दिया गया जोकि सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता का परिचय देने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र अटैच किया गया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय को अपने अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न रख पाने के करण लाइन अटैच कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अगर अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता करता है तो तत्काल उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।