
मध्यप्रदेश के अमरकंटक से पवित्र नर्मदा जल लेकर 151 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पर निकलीं पंडरिया विधायक भावना बोहरा की भक्ति यात्रा रविवार को भोरमदेव मंदिर में सम्पन्न हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ शिवभक्ति में लीन बोहरा ने भगवान शिव का नर्मदा जल से विधिवत जलाभिषेक कर अपने संकल्प को पूर्ण किया। पूरी यात्रा के दौरान हरियाली से घिरी वादियों में “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालु कांवरियों की भीड़ और विधायक के अद्वितीय संकल्प ने पूरे क्षेत्र को भक्ति से सराबोर कर दिया।