Featureमनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में काम करने की बताई यह वजह…

मुंबई (cgvarta.com) लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड में काम करने की वजह बताई है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि उन्होंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें मनचाहा काम नहीं मिल रहा था।

इसके अलावा कुछ लोगों के साथ उनके रिश्ते भी खराब हो गए थे। प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में काम की शुरुआत म्यूजिक के साथ की थी।

Priyanka Chopra को पहली बार अंजुला आचार्य ने म्यूजिक वीडियो में देखा था

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया कि उन्हें पहली बार अंजुला आचार्य ने एक म्यूजिक वीडियो में देखा था। इसके बाद उन्होंने सात खून माफ की शूटिंग के दौरान कॉन्टैक्ट किया और पूछा कि क्या वह अमेरिका में म्यूजिक कॅरियर बनाने में दिलचस्पी लेगी। प्रियंका ने कहा, “बॉलीवुड में एक किनारे कर दिया गया था।

लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे, लोगों के साथ मेरी अनबन हो रही थी, मैं इस तरह का खेल खेलना नहीं जानती हूं इसलिए मैं उनकी राजनीति से थक गई थी और मैंने फैसला किया कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।”

Priyanka Chopra ने कहा अमेरिका जा रही

प्रियंका ने कहा, “गाने ने मुझे दुनिया के दूसरी हिस्से में जाने का मौका दिया, मैं उन फिल्मों के लिए तरस नहीं रही थी, जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे कुछ लोगों और क्लबों के साथ कॉन्टैक्ट बनाने की जरुरत थी।

इसके लिए बहुत मेहनत करनी थी और तब तक मैं काफी काम कर चुकी थी, इसलिए मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझे ये सब करना चाहिए। तो जब मुझे गाने का ऑफर मिला तो मैंने कहा कि कुछ भी हो मैं अमेरिका जा रही हूं बस।”

Related Articles

Back to top button