मानसून का सीजन चल रहा है। 8 अगस्त तक 575 एमएम बारिश हुई है। बिहार में गंगा और गंडक समेत कई नदिया उफान पर है। हिमाचल प्रदेश में तेज बरसात के कारण लैंडस्लाइड से कई सड़क मार्गे बंद है। मध्यप्रदेश के 22 जिलों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बारिश में जो लोग घर बना रहे थे या सोच रहे हैं उसमें थोड़ा ब्रेक लग गया है। इसलिए सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट देखी गई है। आज हम आपके लिए सरिया और सीमेंट की लेटेस्ट रेट लेकर आए हैं।
10 अगस्त 2024 सीमेंट का रेट
अंबुजा सीमेंट- 320 रुपये
एसीसी सीमेंट- 365 रुपये
अल्ट्राटेक सीमेंट- 320 रुपये
बिरला सीमेंट- 365 रुपये
डालमिया सीमेंट- 400 रुपये
जेपी सीमेंट- 380 रुपये
बांगर सीमेंट- 370 रुपये
श्री सीमेंट- 340 रुपये
कोरोमंडल सीमेंट- 360 रुपये