
रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्राईड ऐश्वर्या राज भाकुनी निर्माता तिलकराज गुप्ता एवं निर्देशक पंकज कुमार विराट की फिल्म “प्राईड” मे लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म मूलतः सामाजिक एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमे ऐश्वर्या ने डाक्टर नन्दिनी की भूमिका अदा की है। फिल्म के नायक मिमोह चक्रवर्ती है जो कि बालीवुड के जाने माने एवं मशहूर कलाकार मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र है।
ऐश्वर्या राज भाकुनी ने पूर्व में भी अक्षय कुमार अभिनीत “पृथ्वीराज चौहान” फिल्म में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐश्वर्या ने लगभग 05 साउथ की फिल्मों तथा प्रमुख सीरियल्स में भी लीड रोल निभाया है। ऐश्वर्या ने अपनी स्कूली शिक्षा रायपुर स्थिति के. पी.एस. स्कूल से पूरी की है तथा उसके बाद चेन्नई से बी.टेक किया था। वह रायपुर मे जीवन विहार कालोनी मे अपने माता-पिता के साथ निवास करती है। उनके पिता रमेश सिंह भाकुनी क्रेडा मे अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत है। “प्राईड” मूवी देश भर में मिराज सिनेमाघरों में 26 जुलाई से प्रदर्शित होगी।