
गरियाबंद। पवित्र त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प 2026 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात कार्य में जुटा है। इस बार मेला स्थल के विकास और निर्माण कार्य विशेषज्ञों की टीम के मार्गदर्शन में कराए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य मंच, दुकानों, विभागीय स्टॉल और मीना बाजार की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल पार्किंग स्थल का निर्माण भी किया जा रहा है। वीवीआईपी अतिथियों के लिए हेलीपैड की व्यवस्था प्रस्तावित है।





