Featureछत्तीसगढ़

गोंदिया एवं बरौनी के मध्य चार- चार फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रायपुर। यात्रियों की विशेष सुविधा तथा उन्हे कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल गाड़ी 08843/ 08844 गोंदिया-बरौनी -गोंदिया के मध्य चार -चार फेरे के लिये चलाई जा रही है । यह गाड़ी गोंदिया से 08843 नंम्बर के साथ 3, 4, 8 व 9 नवम्बर 2025 को तथा बरौनी से 08844 नम्बर के साथ 4, 5, 9 व 10 नवम्बर 2025  को चलेगी ।  इस गाड़ी में सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध है, यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।
       गाड़ी संख्या 08843 गोंदिया से 17.15 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 18.10 बजे, राजनांदगाँव 18.35 बजे, दूर्ग 19.10 बजे, रायपुर 20.00 बजे, भाटापारा 21.15 बजे, बिलासपुर 22.15 बजे, चांपा 23.25 बजे, रायगढ़ अगले दिन 00.05 बजे तथा अन्य ठहराव वाले स्टेशनों से होते हुये अगले दिन 19.20 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08844 बरौनी से 22.25 बजे रवाना होकर रास्ते के ठहराव वाले स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन रायगढ़ 18.00 बजे, चांपा 19.05 बजे,  बिलासपुर 21.05 बजे, भाटापारा 22.10 बजे, रायपुर 23.30 बजे, तीसरे दिन दुर्ग 00.20 बजे, राजनांदगाव 01.00 बजे, डोंगरगढ़ 01.25 बजे तथा 02.20  बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।
                  इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी , 05 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी-थ्री तथा 01 एसी टू सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button