भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा. भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा लिया है. ऐसे में इंग्लैंड आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी. मगर लगता है कि इंद्रदेव भी इंग्लैंड का साथ दे सकते हैं.
दरअसल, इस टेस्ट मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. यदि यह मैच बारिश से धुलता है, तो इंग्लैंड टीम एक और हार से बच सकती है. इस मैच में इंग्लैंड की जीत की उम्मीद बेहद कम दिख रही है, क्योंकि धर्मशाला की यह पिच भी पिछले तीन मुकाबलों की तरह ही धीमे टर्न वाली हो सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, धर्मशाला जिले में गुरुवार (7 मार्च) को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. जबकि शुक्रवार और शनिवार (8-9 मार्च) को स्थितियां साफ होने की उम्मीद है.
मगर सबसे ज्यादा दिक्कत रविवार और सोमवार (10-11 मार्च) को हो सकता है. इन दोनों दिन फिर बारिश की आशंका जताई जा रही है. मैच के पांचों दिन का तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. भारत और इंग्लैंड की टीमें जब धर्मशाला पहुंची, तो उनका स्वागत बारिश ने ही किया था.