
वर्तमान काल में यदि संसार के किसी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो पहले जानकारी प्रतिदिन राजधानी रायपुर संस्करण के साथ उसके अगले दिन खबर के रूप में सामने आ जाती है. ऐसा सिर्फ प्रतिदिन राजधानी की समाचार पत्रों के कारण संभव हो पा रहा है आज के समय में बिना सूचना के जीवन की कल्पना करना काफी कठिन है ऐसे दौर में पत्र ने अपनी भूमिका को बेहतर किया है और निभाया है यह वह पहली आवश्यकता और वस्तु है जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखना चाहते हैं या यह कहें कि देखते हैं प्रतिदिन राजधानी पूरे विश्व में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय के जुड़े रहने में सभी पाठकों की मदद करता रहा है और करता रहेगा समाचार पत्र व्यापारियों राजनीतिज्ञ सामाजिक मुद्दों बेरोजगारी खेल अंतरराष्ट्रीय समाचार विज्ञान शिक्षा दवाइयां अभिनेताओं त्योहारों की जानकारी हमें प्रदान करता रहा है यह हमारे ज्ञान कौशल और तकनीकी जागरूकता को बढ़ाने में दैनिक प्रतिदिन राजधानी ने बेहतर सहायता प्रदान की है आजकल समाचार पत्र जीवन की एक आवश्यकता बन गए हैं यह बाजार में लगभग सभी भाषाओं में उपलब्ध हो रहे हैं लेकिन दैनिक प्रतिनिधि राजधानी हिंदी दैनिक के रूप में अपनी प्रतिभा को अपने कौशल को बेहतर करने में और समाज को सेवा देने में तत्पर होकर कार्य कर रहा है एक समाचार पत्र जो कागजों पर छापा जाता है लोगों के घरों में वितरित किया जाता है अलग-अलग देश अपना अलग-अलग समाचार संगठन रखते हैं ऐसे में अखबार हमें देश में हो रही घटनाओं की जानकारी दें अवगत कारण इस योग्यता के साथ दैनिक प्रतिदिन राजधानी निरंतर कार्य कर रहा है हमें खेल नीति धर्म समाज अर्थव्यवस्था फिल्म उद्योग चलचित्र रोजगार आदि के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करने में प्रतिदिन राजधानी की उपयोगिता को हर पाठक ने स्वीकार किया है और मान रहा है पहले के समय में समाचार पत्रों में केवल खबरों का वितरण और विवरण होता था हालांकि अब इसमें बहुत से विषयों के बारे में खबरें विशेषज्ञों के विचार यहां तक की लगभग सभी विषयों की जानकारी निहित होती है जो प्रतिदिन राजधानी को पढ़ने से सभी ग्राहकों को प्राप्त होने लगी है बहुत से समाचार पत्रों की कीमत बाजार में उनकी खबरों के विवरण और उसके क्षेत्र में प्रसिद्ध के कारण अलग-अलग कल में मानी गई है लगभग यही हाल और स्थिति प्रतिदिन राजधानी के साथ है छत्तीसगढ़ के सभी अंचलों में प्रतिदिन राजधानी अपनी इसी उपस्थिति को दर्शाने में काम कर रहा है और हर पाठक को पसंद में बना हुआ है.