राष्ट्रीय
लोकसभा चुनाव चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त, देखें लिस्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही बीजेपी संगठन ने चकित्सा प्रकोष्ठ के लोकसभावार प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। सभी 29 सीटों पर किए लोकसभा प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए है।
इसमें ग्वालियर, गुना, भोपाल, विदिशा और इंदौर में प्रभारी के साथ सहप्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। जबकि 24 सीटों पर केवल प्रभारी नियुक्त किए गए है। ग्वालियर से सचेत व्यास को प्रभारी और राहुल सप्रा को सह प्रभारी बनाया गया है। जबलपुर में अश्विनी त्रिवेदी को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह 29 सीटों पर नियुक्ति की गई है।