Featureक्राइमराष्ट्रीय

Atique Ahmed : असद, शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर…

नई दिल्ली (cgvarta.com). माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। इनका एनकांउटर झांसी में किया गया। दोनों पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। एसटीएफ का दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

एसटीएफ के अधिकारीयों ने बताया, इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद अहमद (Atique Ahmed) और गुलाम फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद हुए हैं।

6 महीने पहले तक (Atique Ahmed) असद पर नहीं था मामला

6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद (Atique Ahmed) अब यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया है। पुलिस को शक है कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।

पांच लाख का था इनामी, असद के दोस्तों ने किए थे कई खुलासे

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे पर पांच लाख का इनाम घोषित था। इनामी असद ने अपने चाचा अशरफ की मदद से दिल्ली में शरण ली थी। दिल्ली में वह संगम विहार कॉलोनी में छिपा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से पकड़े गए असद के दोस्तों ने कई खुलासे किए थे।

Related Articles

Back to top button