
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मार्च में आईपीएल 2024 से लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पंत ने आईपीएल के 17वें सीजन में उम्दा प्रदर्शन किया था जिसके दम पर वह दो जून से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। पंत अब भारत के लिए दोबारा खेलने को लेकर उत्सुक हैं और अगर उन्हें नासाउ काउंटी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला तो पंत 500 से अधिक दिन के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने उतरेंगे।
भारतीय टीम टी20 विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने उतरेगी और टीम आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में शामिल है और टीम को इस चरण में नौ जून को पाकिस्तान का सामना भी करना है। पंत ने 2022 में भीषण कार दुर्घटना के बाद भावनात्मक वापसी करते हुए इस साल 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की नीली जर्सी पहनी थी लेकिन वह भारतीय टीम की जर्सी पहनने के लिए अधिक उत्सुक हैं। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ एक जून को होने वाले अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम के नेट सीजन में हिस्सा लिया और बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
भारतीय जर्सी पहनना एक अलग अहसास’
पंत ने नेट सीजन के दौरान बीसीसीआई डॉट टीवी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, ‘भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर वापस आना एक अलग ही अहसास है। यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे बहुत याद आती थी। उम्मीद है कि मैं इस अवसर को भुना पाऊंगा और यहां से बेहतर प्रदर्शन करूंगा।’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में 15 महीने तक रिहैबिलिटेशन से गुजरने वाले पंत के साथ इस बातचीत के दौरान टीम के साथी सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे। पंत ने उस समय को याद किया जब सूर्यकुमार की मौजूदगी ने उन्हें एनसीए में अपने चोट प्रबंधन कार्यक्रम के अकेलेपन से निपटने में मदद की थी। पंत ने कहा, यहां टीम को देखना और उनसे फिर से मिलना, समय बिताना, उनके साथ मौज-मस्ती करना, उनसे बातचीत करना, मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा।