
सूरजपुर। जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में अचानक दीवार गिरने से चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर रोज की तरह कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे थे, तभी अचानक भरभराकर दीवार गिर पड़ी। हादसा इतना भीषण था कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान विफल (भटगांव), भोल सिंह (ग्राम डेडरी) और वेद सिंह (बेल्टिकरी भूमिहारपारा) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते थे और कोल्ड स्टोरेज में दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।
हादसे में घायल मजदूर सुरेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।





