अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (singhdev) का बयान एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने सत्ता और संगठन को लेकर कहा, ‘कुछ सीनियर मंत्री कह रहे हैं कि इस बार 75 के पार। 75 के पार तो संगठन में बदलाव का औचित्य क्यों…?’ वहीं सिंहदेव का कहना है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों? मंत्रीमंडल में बदलाव के अटकलों पर भी टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है।