रायपुर (CGVARTA). छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने 1 लाख 5 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने युवाओं से कहा, पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है।
Unemployment allowance से मिल रही सहायता
आपको बेरोजगारी भत्ते (Unemployment allowance) से सहायता मिल रही है, लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ मे रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं, ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।