अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस की तारीफ
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी ही पार्टी की नेता और राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार कमला हैरिस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस नागरिक अधिकारों का समर्थन करने वाली प्रेरणादायक नेता हैं। टेक्सास के आस्टिन में लिंडल बी जॉनसन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में भाषण के दौरान बाइडन ने कहा कि कमला हैरिस मेरी सबसे अविश्वसनीय साथी रही हैं।
उन्होंने कहा कि मैं कमला के बारे में सोचता हूं कि वह नागरिक अधिकारों के समर्थन में अपनी आवाज उठाती रही हैं। वह प्रेरक नेता हैं और बनी रहेंगी। अमेरिका के विचार सभी समान हैं और सभी समान व्यवहार के पात्र हैं पर हम कभी भी खरे नहीं उतर पाए। मगर हम उससे कभी दूर नहीं गए। मुझे लगता है कि कमला अमेरिका के इस विचार को बनाए रखेंगीं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में हम स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ मनाएंगे। 4 जुलाई 2026 केवल न हमारे अतीत बल्कि हमारे भविष्य को लेकर एक सुखद क्षण होगा। इसकी तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए।
बीते दिनों बाइडन हुए थे चुनावी दौड़ से बाहर
गौरतलब है, कुछ दिन पहले यानी 21 जुलाई को 81 साल के जो बाइडन ने चुनावी दौड़ से बाहर होने का एलान कर सबको चौंका दिया था। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन ने 59 साल की कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था। वहीं, 26 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनका समर्थन किया है। अगले महीने डेमोक्रेट्स उन्हें आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।