राष्ट्रीय
इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों के सीएम से आगे
लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता देशभर में बढ़ते जा रही है. अब योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया साइट एक्स में फॉलोवर्स के मामले में पर देश के नंबर वन सीएम बन गए है. योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर अलग अलग राज्यों के 27.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी ने फॉलोअर्स की संख्या के मामले में मुख्यमंत्रियों अव्वल हो गए हैं. वहीं भारतीय राजनेताओं के बीच तीसरा स्थान हासिल किया है. भारत की राजनीति में सक्रिय नेताओं में यह संख्या सिर्फ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्स अकाउंट पर 27.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.