कलिंगा विश्वविद्यालय में मेधावी छात्रों के लिए ‘‘प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2023’’ का आयोजन
कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर NAAC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है जिसका ग्रेड B+ है और लगातार दूसरे वर्ष एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में देश के शीर्ष 101-150 विश्वविद्यालयों में रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया है, एक बहु-विषयक अनुसंधान तथा छात्र केंद्रित विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया है।
कलिंगा विश्वविद्यालय पिछले 10 वर्षों से छात्र समुदाय की सेवा कर रहा है और हमेशा अपने छात्रों की कड़ी मेहनत और सफलता को पहचानने और प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस परंपरा को जीवित रखते हुए, कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर 17 जून 2023 को 11:00 पूर्वाह्न बजे सम्मान समारोह, “प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2023” आयोजित कर रहा है। उन मेधावी छात्रों को प्रेरित करने जिन्होंने कक्षा 12वीं में शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किये तथा सीजीबीएसई 2023 परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
इन छात्रों को नीचे दिए गए अनुसार 100% छात्रवृत्तियां तथा नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त होंगी-
क) प्रथम रैंक धारक- रु 15,000,
ख) दूसरा रैंक धारक – रु 12,000,
ग) तीसरा रैंक धारक – रु 10,000,
घ) चौथी से 10वीं रैंक धारक – रु. 5000, और
ग) सभी सम्मिलित विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र
मेधावी छात्रों का उनके परीक्षा परिणामों के साथ स्वागत किया जाता है और कृपया अधिक जानकारी के लिए @9303097042, [email protected] पर संपर्क करें।