बीएनआई व्यापार मेला: जुम्बा नृत्य, मेराथन, युवा दिवस का आयोजन
बिलासपुर। बिलासपुर की शान और पहचान रहे व्यापार व उद्योग मेला के तीसरे दिन 12 जनवरी को अनेक आकर्षक व मनोरंजक कार्यक्रम हो रहे हैं। आज प्रात: 6.30 बजे, जुम्बा नृत्य की ग्रूप परफामेंस आर.जे. शिवम द्वारा करवाई गई जिसमें प्रतिभागी युवाओं ने झुमकर नृत्य का आनंद उठाया। इसके पश्चात रिवरव्यू मे प्रात: 7.00 बजे मेराथन का आयोजन किया गया था, जिसमें बीएनआई के डॉ. किरनपाल सिंग चावला व अन्य सदस्यो के साथ बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुये। यह मेराथन व्यापार मेला स्थल साइंस कालेज ग्राउंड, सरकंडा में समाप्त हुई। आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे विभिन्न कार्यक्रमो के तहत मनाया गया। राइंजिंग स्टार-सिंगिंग आडीशन भी दोपहार 12 बजे किया गया। इसी तरह शाम को सौरभ चतुर्वेदी जी दिल्ली आईएस एकेडमी एवं डॉ. ओम माखीजा, नियोनेटल सर्जन युवा इफ्लुएंसर का सम्मान युवा दिवस के अवसर पर शाम 6 से 6.30 बजे तथा युवाओं की उपलब्धियो का सम्मान व 6.30 पर व फ़ैशन शो भी आज के खास आकर्षण होंगे।