मुंबई। बाजार में आज यानी मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार की सुबह 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.14 फीसदी या 83 रुपये की बढ़त के साथ 59,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.10 फीसदी या 59 रुपये की बढ़त के साथ 59,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है। दरअसल सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम की साल 2023-24 की पहली सीरीज 19 जून से खुल गई है। इसमें 23 जून तक निवेश किया जा सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इसमें निवेश किया जा सकता है। ऑनलाइन के जरिए निवेश करने पर 50 रुपये की छूट मिलती है। सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड में निवेश पर 2.50 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है।
बॉण्ड के बदले लोन भी लिया जा सकता है। भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के पब्लिश्ड रेट के आधार पर बॉण्ड की कीमत तय होती है। RBI के मुताबिक, गोल्ड बॉण्ड की दूसरी सीरीज 11 से 15 सितंबर 2023 को खुलेगी और इश्यू डेट 20 सितंबर है।