48 की उम्र में लंदन से मास्टर्स कर रहीं एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना
मुंबई। एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना फिलहाल लंदन यूनिवर्सिटी के फेमस गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपने कॉलेज लाइफ की एक झलक शेयर की है और साथ ही एक नोट भी शेयर किया है कि वह 48 साल की उम्र में पढ़ाई कैसे कर रही हैं। ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूर्व एक्ट्रेस की कॉलेज लाइफ की झलक देखी जा सकती है। क्लिप में ट्विंकल को बैग लिए कॉलेज जाते, अपनी फ्रेंड्स के साथ कॉफी पीते और अपने कॉलेज का आईडी कार्ड दिखाते हुए देखा गया। वह अपने कॉलेज के सामने पोज देती हुई भी नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कहा है कि उम्र सिर्फ एक नंबर होता है, जिसे घटाकर नहीं बल्कि जोड़कर देखना चाहिए। ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा- “इस धरती पर अपने 50वें साल में यूनिवर्सिटी में वापस जाने जैसा क्या है? मुझे क्लास अटेंड किए हुए 9 महीने हो गए हैं और मैं अपनी अक्लमंदी पर सवाल उठा रही थी, क्योंकि मैं अपने मास्टर्स को पूरा करने के आखिरी पड़ाव में हूं। कौन जानता था कि मैं खुद को सबमिशन और ग्रेड की चाहत में बिजी रखूंगी और लेक्चर्स पर ध्यान देने की कोशिश के लिए कॉफी के एक हजार मग पीऊंगी। कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे राइटिंग के बजाय अजीब जीवन विकल्पों में मास्टर के लिए आवेदन करना चाहिए था!”