रायगढ़। खेत जोताई करते समय ट्रेक्टर पलटने की घटना में चालक की दबकर मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरो की है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम तकरीबन 3 बजे धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरो में खेत जोताई करते समय ट्रेक्टर अचानक ट्रेक्टर पलटने की घटना में ट्रेक्टर के नीचे दबकर सिंगल साय बैगा पिता कुंवर सिंह 40 साल की मौत हो गई।
अचानक घटी इस घटना की सूचना गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।