भारत बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हारने के बाद अब T20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम बांग्लादेशी टीम पर भारी नजर आई। तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को मैच में शिकस्त दी है, यह मैच इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।
T20 सीरीज के इस पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी का इंटरनेशनल डेब्यू हुआ और दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार परफॉर्मेंस भी किया। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने 19.4 ओवर में 127 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और हर्षदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन तीन विकेट हासिल किये। साथ ही हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।