रायपुर (CGVARTA). शहर के स्पा सेंटरों और होटलों में देह व्यापार (Prostitution) की शिकायतें लगता मिल रही थी। इस पर लम्बे समय से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, लेकिन एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के सीनियर पुलिस अफसरों की टीम बनाई, जिसमें डीएसपी आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू ललिता मेहर, ज्योत्सना चौधरी, कल्पना वर्मा, दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम और साईबर यूनिट सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा महिला रक्षा टीम रायपुर की अलग-अलग 6 टीमें ने स्पा सेंटरों और होटलों में छापे मारा।
Prostitution के इन थानों में दर्ज हुए प्रकरण
Prostitution में तेलीबांधा थाना क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के सामने स्थित बुद्धा स्पॉ सेंटर के संचालक हितेश चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन, बेबीलॉन टॉवर बी ब्लॉक के प्रथम तल स्थित मोक्ष स्पॉ सेंटर के संचालक मन्नू सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही देह व्यापार (Prostitution) में संलिप्त 12 महिलाओं को भी थाना लाकर बयान दर्ज किया जा रहा है।
गोलबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत होटल मेजबान के मैनेजर अशोक ताण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर देह व्यापार में संलिप्त 6 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत उदया सोसायटी स्थित होटल कैपटाउन की आरोपी महिला मैनेजर को गिरफ्तार कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 02 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।