Featureछत्तीसगढ़

Police Pasingout : फोरेंसिक साइंस में शुभम तिवारी को सीएम ने किया सम्मानित

रायपुर (CGVARTA). छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी का आज 12वां दीक्षांत समारोह (Pasingout) संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों शपथ दिलाई गई, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी को फोरेंसिक साइंस में अच्छे प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया।

Pasingout में ये हुए सम्मानित

बारहवें बैच के पुरस्कारों में कानून अनुसंधान के लिए उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे, अपराध अनुसंधान के लिए के लिए शुभम तिवारी, अपराध शास्त्र के लिए विंकेश्वरी पिन्दे, फारेंसिंक साइंस के लिए शुभम तिवारी, सर्वश्रेष्ठ फायरिंग के लिए प्रवीण भारती , इनडोर के लिए आकांक्षा पांडे, आउटडोर के लिए अविनाश कंवर और बारहवें सत्र में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए शुभम तिवारी को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया गया।

ये रहे कमांडर

पासिंग आउट परेड के दौरान परेड कमांडर के तौर पर मोनिका श्याम एवं परेड टूआईसी के रूप में प्रवीण भारती को भी मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मानित किया।

पुरस्कार देने की रही है परम्परा

उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह के उपरांत प्रशिक्षण अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को ये पुरस्कार देने की परंपरा रही है, इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे कहा कि वे यह संकल्प लेकर जाएं कि राज्य की सेवा करते हुए एक अच्छे पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button