Featureराष्ट्रीय

17 हजार 425 रिक्‍त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू…

नई दिल्ली (cgvarta.com)। केन्‍द्रीय विद्यालयों में सरकार ने 17 हजार 425 पदों पर भर्ती करने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें शिक्षक और गैर शिक्षक के रिक्‍त (vacant) पद शामिल हैं।

राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में शिक्षा राज्‍य मंत्री अन्‍नपूर्णा देवी ने बताया कि जिला स्‍तरीय भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से 12 हजार 99 शिक्षकों और एक हजार 312 गैर शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती (vacant) की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि तीन हजार 985 शिक्षक और 29 गैर शिक्षक श्रेणी के पद सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्‍यम से भरे जाएंगे।

vacant 248 केन्‍द्रीय विद्यालय में होगी भर्ती

उन्‍होंने यह भी बताया कि देश में पिछले महीने की 31 तारीख तक 1 हजार 249 केन्‍द्रीय विद्यालय कार्यरत हैं। एक अन्‍य प्रश्‍न के उत्‍तर में उन्‍होंने बताया कि फिलहाल 248 केन्‍द्रीय विद्यालय अस्‍थायी भवनों में कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button